कार, बाइक, जेवरात समेत कई सामान बरामद
रामगढ़: पुलिस ने मांडू थाना में दर्ज कांड संख्या 126/2025 में अनुसंधान करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें हजारीबाग जिला निवासी मो. हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश, अरूण कुमार वर्मा, बृजकिशोर वर्मा, रामगढ़ जिला निवासी मो. साहिल और दीपक कुमार स्वर्णकार शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी अभियान के क्रम में एक महिंद्रा एसयूवी 500, एक स्वीफ्ट कार, दो बाइक, तीन लैपटॉप, एलईडी टीवी, सहित गहने बरामद किए हैं। वहीं अभियान के दौरान चोरी में संलिप्त चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मांडू थाना में दर्ज कांड के अनुसंधान के क्रम में गिरोह के सरगना मो. हरिरा उर्फ अरमान खान निवासी पेलावल (हजारीबाग) को पकड़ा गया। जिसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस टीम ने अभियान चलाकर विभिन्न कांडों में चोरी किए गहने समेत कई सामान बरामद किए। वहीं चोरी के पैसे से खरीदे गए कार, बुलेट, टीवी सहित अन्य सामान भी जब्त किए गए ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अंतराज्यीय गिरोह कई महीनों से बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। हजारीबाग, रामगढ़ समेत कई अन्य जिलों की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी गिरोह ने चुनावी रैलियों में शामिल होकर पॉकेटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरोह के सरगना मो. हरिरा उर्फ अरमान खान पर रामगढ़, हजारीबाग, दुमका, जमशेदपुर और रांची में 35 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके निर्देश पर गिरोह के सदस्य योजना बनाकर घरों में चोरी, लोगों से छिनतई और पॉकेटमारी करते आ रहे थे।
