रामगढ़: आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन 2026 को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक चुनाव एक नया चुनाव होता है और उसके स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता, सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ करना होगा। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूर्ण करने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करें। साथ ही मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप आदि की स्थिति का प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।

इसके अतिरिक्त उन्होंने रूट चार्ट से संबंधित प्रतिवेदन भी ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता द्वारा निर्वाचन से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने एफएसटी, वीएसटी एवं एसएसटी टीमों के गठन एवं उनके कार्यों को लेकर अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी कोषांगों को निर्वाचन संबंधी मार्गदर्शिका उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने सभी कोषांगों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मार्गदर्शिका का गहन अध्ययन करें एवं उसके अनुरूप कार्यों का सुनिश्चित रूप से अनुपालन करें। साथ ही किसी भी प्रकार की शंका या दुविधा की स्थिति में त्वरित रूप से अपने वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कम्युनिकेशन प्लान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन 2026 का आयोजन सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके।

By Admin

error: Content is protected !!