| • बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल का मामला |
रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क पर बीती रात सड़क दुघर्टना में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। मृतक छोटेलाल बेदिया (33 वर्ष) चैनगड्डा का रहनेवाला था। दुर्घटना के दूसरे दिन शनिवार को मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने शव को सड़क पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया। लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की मांग करने लगे। दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटेलाल बेदिया शुक्रवार की रात नईसराय से स्कूटी ( JH 24 K 7262) पर चैनगड्डा अपने घर लौट रहा था। इस क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। छोटेलाल बेदिया को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। मृतक वाल-पुट्टी का काम करता था और अपने पीछे पत्नी और तीन बेटे छोड़ गया है। 
सड़क पर पसरे ‘स्पंज आयरन’ और गर्द से अनियंत्रित होते हैं वाहन
दुर्घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि हेहल में छिन्नमस्तिका आयरन एंड सिमेंट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री मोड़ के पास फोरलेन सड़क पर छर्रेनुमा आकार के स्पंज आयरन और डस्ट पसरा हुआ है। जिसपर छोटेलाल बेदिया की स्कूटी फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि यहां अक्सर दुपहिया वाहन फिसलते हैं और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। फैक्ट्री प्रबंधन से इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन पहल नहीं की गई। मामला कई दफा समाचारपत्रों में प्रकाशित भी हुआ बावजूद इसके किसी ने सुध नहीं ली।

चार घंटे जाम में फंसे रहे वाहन, राहगीर रहे हलकान
मुआवजे की मांग को लेकर दोपहर तकरीबन 02:30 बजे शव को सड़क पर रखकर और बांस लगाकर आवागमन बाधित कर दिया गया। तकरीबन चार घंटे रामगढ़-पतरातू सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग वैकल्पिक रास्तों से गंतव्य की ओर गए। जबकि कई लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान चार स्कूल बस और एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे। काफी देर बाद पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप पर स्कूल बस और एंबुलेंस को गंतव्य की ओर जाने दिया गया। वहीं जाम में फंसे कुछ वाहन चालकों ने बताया रामगढ़-रांची चुट्टुपालू घाटी पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है। जिससे वाया पतरातू रांची जाने के लिए चले थे और यहां भी जाम में फंस गए। जाम से परेशान लोग व्यवस्था को कोसते दिखे।

पतरातू अंचलाधिकारी के आश्वासन पर हटा जाम
सड़क जाम की सूचना पर पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सदलबल पहुंचे। इस दौरान गहमागहमी के बीच कई दफा जाम करते लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप और पतरातू सीओ द्वारा मुआवजे और अन्य मांगों पर उचित पहल करने के लिखित आश्वासन पर शाम तकरीबन 06:30 बजे जाम हटा लिया गया।
