हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शनिवार को  वन विभाग प्रमंडल कार्यालय से हाथी-मानव संघर्ष की रोकथाम एवं जान-माल की सुरक्षा हेतु जन-जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जाता है कि यह जागरूकता रथ हजारीबाग जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनों को हाथियों के संभावित आवागमन, सतर्कता के उपाय, सुरक्षित व्यवहार, आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदम एवं वन विभाग से संपर्क के माध्यमों की जानकारी देगा। पहल का उद्देश्य है कि ग्रामीणों तक समय रहते सही जानकारी पहुँचे और किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान रोका जा सके।

अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि, हाथी-मानव संघर्ष केवल एक वन्यजीव से जुड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि यह जन-सुरक्षा और सामाजिक चेतना का विषय भी है। समय पर जागरूकता और सतर्कता ही इस संघर्ष को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय है। यह जागरूकता रथ अभियान ग्रामीणों को सशक्त बनाएगा ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में सही निर्णय लेकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। वहीं विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जन-जागरूकता के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित निगरानी सुनिश्चित करें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाने की व्यवस्था करें।

मौके पर पूर्वी डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी, वनकर्मी, भाजपा के नेतागण, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे। 

 

By Admin

error: Content is protected !!