रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सीएसआर मद से मंगलवार को सौंदा ‘डी’ परियोजना में कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सौंदा ‘डी’ परियोजना पदाधिकारी कैलाश कुमार मौजूद रहे। अवसर पर जरूरतमंदों के बीच 20 कंबल का वितरण किया गया। साथ ही 20 महिलाओं को सैनिटरी पैड और 15 झोला भी बांटा गया।

मोके पर मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पाण्डेय, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संजय कुमार, नरेंद्र कुमार, डीलर देवराज सिंह, रामबिलास बेदिया, लखवा देवी, सिलवालिस मिंज, राजेन्द्र सिंह, कुरेशा खातुन, राजाराम सिंह, सुखदेव राम, मुरती देवी, प्रतिमा देवी, नानु भुईयां, भीम चोधरी, विक्टोरिया तिग्गा, लक्ष्मी देवी, बादल कुमार, रीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!