गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के द्वारा सरिया थाना अंतर्गत अमनारी पंचायत के बिरहोर कॉलोनी में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बिरहोर समुदाय के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने गिरिडीह पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बगोदर-सरिया के कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने विधि व्यवस्था की समीक्षा करते आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर-सरिया और संबंधित थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!