रामगढ़: कुज्जू ओपी क्षेत्र अंतर्गत नया मोड़ स्थित व्यवसायी डब्बू सिंह के आवास पर बीते पांच जनवरी को हुई गोलीबारी में पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और 7.65 एमएम का 19, 9एमएम की 21 और 9.5 एमएम की दो जिंदा गोली, आठ मोबाइल और कांड में प्रयुक्त एक यामाहा बाइक बरामद किया है।

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल दूबे गिरोह के द्वारा लेवी की मंशा से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था और गोली कांड के क्रम में धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा था। कांड के उद्भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में टीम ने 13 जनवरी को कुज्जू निवासी नकुल कुमार चौहान उर्फ बिजली को भोजपुर ढाबा के पास से जिंदा गोली, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया।

इसके साथ ही 13 जनवरी को ही श्याम सरोवर ढाबा के निकट बरगद के पेड़ के पास कुज्जू निवासी राज कुमार करमाली उर्फ राज विश्वकर्मा के पास से पिस्टल, जिंदा गोली, मोबाईल और मुकेश करमाली के पास से जिंदा गोली और मोबाईल, पतरातू निवासी रंजीत साव उर्फ रंजन कुमार के पास से जिंदा गोली एवं मोबाईल, उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी जयेश पाल के पास से देशी कट्टा, जिंदा गोली एवं मोबाईल, सन्नी सिंह उर्फ आशुतोष सिंह के पास से पिस्टल, जिंदा गोली और मोबाईल बरामद किया गया। सभी को इमामबाड़ा श्याम सरोवर ढाबा के सामने बरगद पेड़ के नीचे से गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने काले रंग की यामाहा बाइक को भी जब्त किया। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!