राज्य में नाई समाज की स्थिति दयनीय, पहल की जरूरत : कृष्ण मुरारी शर्मा
गिरिडीह: झारखंड में केशकला बोर्ड का गठन की मांग को लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को राष्ट्रीय नाई महासभा गिरिडीह के द्वारा बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के उपरांत झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि झारखंड प्रदेश में नाई जाति की जनसंख्या करीब बीस लाख है और नाई समाज की स्थिति बहुत दयनीय है। कहा कि नाई जाति को सीएनटी एक्ट के अधीन रखा गया है। जिसके कारण उन्हें व्यवसाय करने के लिए बैंक लोन भी नहीं मिल पाता है। समाज के लोगों ने नगर विकास मंत्री से अपने स्तर से पहल कर झारखंड में केशकला बोर्ड का गठन कराने की मांग की। ताकि नाई जाति को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास किया जा सके और नाई समाज के लोग भी स्वाभिमान की जिंदगी जी सकें ।
वहीं राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने कहा कि गरीबी के कारण नाई जाति के लोग फुटपाथ पर काम करने को मजबूर हैं। गांव-गांव में घुम घुमकर जजमानी का काम करने को विवश हैं। जिसमें उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पाती है।उन्होंने कहा कि दूसरी जाति के लोग सैलून पार्लर खोल रहे हैं और नाई जाति के लोग उसमें बंधुवा मजदूर की तरह काम करने को मजबूर हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में नाथेश्वर ठाकुर, रामाशंकर शर्मा, गणेश ठाकुर, मोहनलाल शर्मा, जितेन्द्र कुमार शर्मा, अर्जुन शर्मा, हीरा देवी, प्रकाश शर्मा, मुंशी ठाकुर, मुकेश ठाकुर, ओम प्रकाश कुमार, बेबी देवी, मनोज कुमार शर्मा, गोपाल शर्मा, छोटे लाल ठाकुर, सुभाष कुमार शर्मा, राजेन्द्र हजाम, महेंद्र शर्मा, कमल ठाकुर, चन्दन शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
