गिरिडीह: सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के ओपन कास्ट क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुफस्सिल थाना पुलिस ने 12 अवैध खनन के मुहानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में की गई। टीम में सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर राहुल रंजन सिंह, सुबोध कुमार दास सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार, सतिघाट क्षेत्र में 9 अवैध मुहाने समेत अन्य जगहों पर 3 अवैध मुहानों से कोयला खनन किया जा रहा था। पुलिस ने इन सभी मुहानों को बुलडोजर से पूरी तरह जमींदोज कर दिया। बताया जाता है कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था। बल्कि इलाके में दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा था। मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सीसीएल क्षेत्र में अवैध खनन पर्यावरण और सुरक्षा के लिहाज से खतरा है। यह कार्रवाइ आगे भी जारी रहेगी और अवैध खनन में शामिल लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि विगत दिनों स्थानीय नेताओं के साथ ग्रामीणों द्वारा सतीघाट में अवैध खनन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसपर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आज 12 अवैध मुहानों को ध्वस्त कर दिया।
