रामगढ़: मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को भुरकुंडा बाजार स्थित इच्छा पूर्ण प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला के प्रांगण में अष्टयाम अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरप्रदेश से पहुंचे संकीर्तन कलाकार कुमार अर्जुन शामिल हुए। उन्होंने कई धुनों पर हरि कीर्तन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस दौरान पूरा क्षेत्र हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे से गूंजायमान रहा।

इससे पूर्व अखंड की विधिवत शुरुआत भुरकुंडा निवासी आईपीएस अधिकारी विकास पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। अपने संबोधन में आईपीएस अधिकारी विकास पांडेय ने कहा कि मंदिर परिसर और आसपास बचपन बीता है। अपने लोगों के बीच इस प्रकार के आयोजन में शामिल होना मेरा सौभाग्य है। प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाए इसके लिए पूरा प्रयास रहेगा। कार्यक्रम का संचालन विनय मिश्रा ने किया।

मौके पर गोपाल अग्रवाल, संरक्षक प्रदीप मांझी, विनय मिश्रा, राजेंद्र सिंह, राजकिशोर पांडेय, सचिव बाबूलाल नायक, कोषाध्यक्ष योगेश दांगी, अभिषेक मिश्रा, राजेंद्र यादव, रौशन कुमार, लोकेश कुमार, रवि गोसाई, ओम गुप्ता, फुलझड़ी देवी, ज्योति बाला, प्रियंका कुमारी, राखी देवी, चांदो देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, तरुणा देवी, रानी देवी, फूलमती, पुष्पा देवी, विमला देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!