Promotion of three Ips officers in IG rankPromotion of three Ips officers in IG rank

रांंची: राज्य के तीन Ips अधिकारियों को आईजी रैंक में पदोन्नति की गई है। प्रोन्नत हुए तीनों अधिकारी 2005 बैच के हैं।

Ips पंकज कंबोज की पदोन्नति कर उन्हें रांंची जोनल आईजी बनाया गया है। आईपीएस राजकुमार लकड़ा को पलामू जोनल आईजी बनाया गया है। आईपीएस असीम विक्रांत मिंज को सीआईडी आईजी नियुक्त किया गया है।

पदोन्नति एक जनवरी अथवा योगदान देने की तिथि से प्रभावी होगी। इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है

 

यह भी पढ़ें- Jharkhand : अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य से मन को लुभाती है ‘पतरातू वैली’

By Admin

error: Content is protected !!