जिला के पर्यटन स्थलों पर लगाएं कोरोना जांच शिविर: माधवी मिश्रा
रामगढ़: कोरोना के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने छत्तरमांडू स्थित सदर अस्पताल रामगढ़ व पटेल चौक के समीप ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। सदर अस्पताल रामगढ़ के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार से कोरोना के मद्देनजर की गई तैयारियों की जानकारी ली।
इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि मंगलवार को सदर अस्पताल व ट्रामा सेंटर रामगढ़ में अवस्थित पीएसए प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरणों का ड्राई रन व किसी भी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने के उपरांत उनके उपचार हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के तहत मॉक ड्रिल किया गया है।
मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को कोरोना संबंधित कार्यों को लेकर प्रशिक्षण व इस संबंध में पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बिना फेस कवर/ मास्क लगाएं किसी भी व्यक्ति को अस्पताल परिसर में आने की अनुमति ना देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त सदर अस्पताल रामगढ़ में पेडियाट्रिक आईसीयू, जिरियाट्रिक आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को बेडों तक ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था व आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने का भी निर्देश दिया।
ट्रामा सेंटर रामगढ़ के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य उपकरणों, ऑक्सीजन बेड, सामान्य बेड आदि का जायजा लेते हुए अधिकारियों को स्टैंडबाई मोड पर रहने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने पीएसए प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट के संचालन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉक्टर उदय कुमार श्रीवास्तव से ली।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को बड़ी संख्या में लोगों का कोरोना जांच करने का निर्देश दिया वहीं नए साल के मद्देनजर उपायुक्त ने बड़ी संख्या में पर्यटकों के पर्यटन स्थलों पर आने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कोरोना जांच शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ, अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें– Jharkhand : अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य से मन को लुभाती है ‘पतरातू वैली’

