प्रशिक्षण के माध्यम से अपने पंचायत को सुदृढ़ बना सकते हैं: एसडीओ
बरकट्ठा: प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2024 के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बरही अनुमंडल पदाधिकारी पुनम कुजुर, प्रमुख रेणु चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला और प्रशिक्षक सुजीत नायक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बरही अनुमंडल पदाधिकारी पुनम कुजुर ने कहा कि प्रशिक्षण में मिली जानकारी के माध्यम से आप अपने पंचायत को सुदृढ़ बना सकते हैं।
प्रशिक्षक सुजीत नायक ने कहा कि पंचायत का विकास
सामुदायिक सहयोग के बिना संभव नहीं है।
प्रशिक्षक सुजीत नायक ने सतत् विकास लक्ष्य के 9 विषयों की जानकारी विस्तार से बताया। जिसमें आदर्श पंचायत बनाने के लिए सभी विषयों पर ग्राम सभा करने की जोर दिया। प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता, गरीबी मुक्त, आजीविका युक्त, शौचालय, आवास योजना जैसे अन्य विषयों पर विस्तार से बताया गया।वहीं प्रशिक्षक लक्ष्मण यादव के द्वारा ई-ग्राम स्वराज और एलएसडीजी के बारे में विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रमुख रेणु चौधरी, उप प्रमुख सुरजी देवी, रीता देवी, कलावती देवी, सोनिया खातून, प्रमिला देवी, बसंती देवी, प्रीति गुप्ता, सुमन देवी, शंकर रविदास, आमना बीबी, कैलाश प्रसाद, रामचंद्र साल, सुषमा रानी, त्रिवेणी प्रसाद, सुनील दास सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार के द्वारा किया गया।