कोडरमा: समर्पण एवं टीडीएच के द्वारा ढाब स्थित सूचना केन्द्र में सॉफ्ट स्किल को लेकर युवाओं के दक्षतावर्धन हेतु आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।
मौके पर समर्पण संस्था के सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि जिंदगी को बेहतरीन और खुशहाल बनाने के लिए टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल स्किल से लैस होना आवश्यक है। वैसे जिंदगी में व्यवहार कुशलता काफी मायने रखता है यही व्यवहार कुशलता, नेतृत्व क्षमता, बोलने की कला, समस्या निवारण की कला और रचनात्मक गतिविधियों से लैस होना आदि सॉफ्ट स्किल का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि जॉब इंटरव्यू के दौरान आपकी बाकी स्किल्स के साथ सॉफ्ट स्किल्स को भी परखा जाता है। सॉफ्ट स्किल्स सिर्फ आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए ही नहीं बल्कि आपकी पर्शनल लाइफ के लिए भी जरूरी है। सॉफ्ट स्किल्स के जरिए हम वर्क प्लेस के साथ साथ घर के माहौल को भी खुशनुमा बना सकते हैं।
रांची प्रतिज्ञा संस्था से आए प्रशिक्षक चंदन सिंह ने सॉफ्ट स्किल के विभिन्न आयामों की जानकारी देते हुए कहा कि इसका एक व्यापक क्षेत्र है। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सम्प्रेषण कौशल, श्रवण कौशल, टीम कौशल, नेतृत्व के गुण, सृजनात्मकता और तर्कसंगति, समस्या निवारण कौशल, मूल्यांकन, चयन, निर्णय तथा परिवर्तनशीलता पर विस्तार से जानकारी दिए। कार्यक्रम में ढाब, ढोढाकोला एवं बंगाखलार पंचायत के कुल 35 युवाओं ने भाग लिया।
शिविर में समर्पण के परियोजना समन्वयक शंकर लाल राणा, मुकेश कुमार यादव, सुनिता कुमारी, मंगलदेव रजक, प्रभाकर कुमार, बिमला देवी, सोनी कुमारी, राधा कुमारी, करीना कुमारी, खुशबू कुमारी, गुलशन कुमार, सूजीत कुमार, रेणु कुमारी, बबिता कुमारी, मनिषा कुमारी, प्रिती कुमारी, कोमल कुमारी, चंचला कुमारी, प्रिती गुड़िया मुर्मू सहित कई लोग उपस्थित थे।