jharkhand matric and inter exam from tomorrowjharkhand matric and inter exam from tomorrow

Jharkhand: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से आरंभ होगी। जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य और जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने और सेंटरों पर व्यवस्था को लेकर सजगता से जुट गई है। 

मैट्रिक की परीक्षा तीन अप्रैल तक जारी रहेगी। प्रथम पाली में सुबह 09:45 से 11:20 तक ओएमआर शीट पर और 11:25 से 01:05 तक उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा होगी। जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में पांच अप्रैल तक ली जाएगी। दोपहर 02:00 से 03:35 तक ओएमआर शीट पर और 03:40 से 05:20 तक उत्तरपुस्तिका में परीक्षा होगी।

मैट्रिक और इंटर 2023 की परीक्षा में पूरे राज्य से लगभग 7 लाख 68 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें राज्य भर में 1950 परीक्षा सेंटर बनाये गये हैं। मैट्रिक के लिए 1225 और इंटर के लिए 725 केंद्र शामिल हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तैयारी कर ली गई है। परीक्षार्थी आधे घंटे पहले सेंटर में प्रवेश पा सकेंगे।

By Admin

error: Content is protected !!