बड़़कागांव: रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक चोपदार बलिया पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता बड़कागांव थाना प्रभारी बिनोद तिर्की एवं संचालन चोपदार बलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंदनपुरी ने किया।
मौके पर बड़कागांव थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार डीजे साउंड बजाना प्रतिबंध है। इसके अलावा अखाड़े के लोग किसी भी प्रकार का कोई भड़काऊ गाना नहीं बजाएंगे। पूजा के दौरान हाईकोर्ट के निर्देशों का उल्लघंन करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुखिया प्रतिनिधि चंदन पुरी ने कहा कि पूजा में लोग नशें से दूर रहें और एक दूसरे के सहयोग से शांतिपूर्वक रामनवमी मनाएं।लोग शिकायत का मौका नहीं दें। किसी भी धर्म से संबंधित धार्मिक जुलूस का सम्मान करें और अपने गली मोहल्ले के सड़कों की मुहल्लावासी आपस में मिलजुल कर साफ-सफाई करें।
बैठक में मुख्य रूप से संजर हुसैन, छोटे खान, संतोष नायक, शोले नायक, शकील अहमद, मो. तसलीम, मो. ताहिर मो. फारूक, मो. आरिफ, रिंकू, गुड्डू खान, मो. मोताइज सहित कई लोग मौजूद थे।