FIR on 6 people for playing DJ late nightFIR on 6 people for playing DJ late night

• सोमवार की देर रात निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त

• पिकअप, साउंड सिस्टम, जनरेटर लाइट जब्त

पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने सोमवार देर रात शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में बज रहे डीजे को लेकर निरीक्षण करने पंहुचे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सदीक चौक और रेड़मा दो नंबर टाउन के समीप देर रात्रि में डीजे बजा रहे साउंड संचालकों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश शहर थाना प्रभारी को दिया।

जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो पिकउप वैन, दो साउंड सिस्टम, दो जनरेटर, लाइट सहित अन्य चीजें जब्त कर लिया ।

इस संबंध में शहर थाना प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि मामले में  6 लोगों के विरुद्ध शहर थाना कांड संख्या 108/2023 में ध्वनि प्रदूषण अधिनियम अंतर्गत धारा 290, 291 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमे दो वाहन मालिक, दो वाहन चालक और दो साउंड मालिक शामिल हैं।

बताते चलें कि उपायुक्त ए. दोड्डे ने  रात 10 बजे के बाद सभी तरह के कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु सबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। उपायुक्त का स्पष्ट आदेश है कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे व मैरेज हॉल संचालकों के द्वारा डीजे बजाने पर ध्वनि प्रदूषण अधनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By Admin

error: Content is protected !!