अभिनेता सूरज पंचोली की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Jiya khan: बॉलीवुड की एक्ट्रेस जिया खान की मौत के लगभग 10 वर्ष बाद कल 28 अप्रैल को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार 3 जून 2013 को एक्ट्रेस जिया खान (25 वर्ष) का शव फ्लैट में पाया गया था। पुलिस को घटनास्थल से छह पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगे थे। इससे पहले दोनों के बीच अफेयर की भी चर्चाएं थीं।
मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने सूरज पंचोली को हिरासत में लिया था। जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट से सूरज पंचोली जमानत मिल गई। बाद में इस हाइ प्रोफाइल मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया गया। जिया खान की मां राबिया खान पिछले 10 वर्षों से कानूनी लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने सूरज पंचोली पर संगीन आरोप लगाये हैं।
इधर लंबी सुनवाई के बाद 28 अप्रैल को मामले पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। बताते चले कि काफी कम फिल्मों के बावजूद जिया खान चर्चाओं में थी। अमिताभ बच्चन के निशब्द से फिल्मी करियर की शुरूआत करनेवाली जिया खान ने गजनी और हाउसफुल में भी काम किया।
वहीं सूरज पंचोली अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं। सूरज ने ‘हीरो’ फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित नहीं कर सके हैं।