ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नई शराब नीति के तहत मनी लाउंड्रिंग के आरोप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक कुल नौ समन भेज चुकी थी। जिसपर अरविंद केजरीवाल पूछताछ से बचते आ रहे थे।

इधर, दिल्ली हाइकोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ओर से दंडात्मक कार्रवाई से रोक की याचिका को कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के कुछ घंटे बाद गुरुवार की देर शाम ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची। जहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तारी के दौरान अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस, आरपीएफ और आरएएफ के जवान तैनात रहे। वहीं घर के आप कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। ईडी शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को पेश करेगी। जहां पूछताछ के लिए ईडी कस्टडी की मांग करेगी।

By Admin

error: Content is protected !!