रामगढ़: पतरातू प्रखंड के कई पंचायतों के बैंक खाते से उड़ाये लाखों रूपये, मचा हडकंप

रामगढ़: जिले के पतरातू प्रखंड में साइबर क्राइम का बड़ा  मामला प्रकाश में आया है। कई ग्राम पंचायतों के 15वें वित्त आयोग के बैंक खाते से लाखों की रकम उड़ा ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार पतरातू प्रखंड के 20-22 पंचायतों के खाते से रुपये की निकासी हुई है। 22 दिसंबर 2023  से एक दिन में ही 10-10 हजार रुपये के कई ट्रांजेक्शन कर रकम निकाल लिए गए है। रुपये की निकासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में की गई है। शुक्रवार को सात पंचायतों के खाते अप टू डेट होने बाद रूपये उड़ाये जाने की बात सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार फिलहाल बैंक खाता अप टू डेड होने के बाद कंडेर, पीरी, चिकोर, पाली, देवरिया, कुरसे और जवाहरनगर पंचायत के बैंक खातों से रकम की निकासी की जानकारी मिल रही है। कई अन्य पंचायतों का खाता अप टू डेट होना बाकी है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 

इधर, पतरातू प्रखंड क्षेत्र के एक मुखिया से पूछने पर उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इसकी भनक लगने पर कुछ मुखियाओं को खाता अप टू डेट कराने को कहा गया। खाता अप टू डेट कराने पर पाया कि बीते 22 दिसंबर को पांच ट्रांजेक्शन कर 50,000 और 23 दिसंबर को छह ट्रांजेक्शन कर 50500 निकाला लिया गया है। अकाउंट में 67 रूपये 30 पैसे बैलेंस दिख रहे है। निकाली कोलकाता में की गई है। 

वहीं एक अन्य मुखिया से पूछने पर उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बैंक खाता अप टू डेट करने को कहा गया। किसी कारणवश अप टू डेट नहीं हो सका। इधर, साइबर क्राइम से जुड़े मामले की जानकारी मिल रही है। कल शनिवार को खाता अप टू डेट कराएंगे। मुखिया ने बताया कि मुखिया और पंचायत सचिव के डिजिटल सिग्नेचर के जरिये ब्लॉक द्वारा भुगतान किया जाता है। पूरा माजरा क्या है और गड़बड़ी कहां से हुई है फिलहाल समझ से बाहर है।

इधर, बहरहाल मामले को लेकर क्षेत्र में सुगबुगाहट तेज होती दिख रही है। कितने पंचायतों खातों से कुल कितने रुपये की निकासी हुई और साइबर अपराधियों ने इतनी बड़ी कारगुजारी को कैसे अंजाम दे दिया, यह आधिकारिक रूप से पुष्टि होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!