Mizoram:  निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा, 17 मजदूरों की मौत

Mizoram: सैरांग इलाके में बुधवार को एक निर्माणाधीन रेलवे पुलिस गिर गया। जिससे निर्माण कार्य में 17 मजदूरों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार आईजोल से 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में दो पहाड़ियों के बीच रेल पुल निर्माण का काम चल रहा है। बुधवार को तकरीबन 11 बजे पुल का गाडर लगभग 340 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में 17 मजदूरों के मौत की सूचना है। जबकि 30 से अधिक मजदूर घायल बताये जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव शुरू कर दिया गया। घायलों को इलाज के लिए ले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि निर्माणाधीन रेलवे पुल के तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गाडर टूटकर गिर गया। मजदूर इसी गाडर पर काम कर रहे थे। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम में पुल दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये देने की भी घोषणा की है। वहीं मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा ने भी हादसे पर शोक संवेदन जताई है।

By Admin

error: Content is protected !!