उरीमारी (हजारीबाग): भारती विद्यालय उरीमारी में शुक्रवार को  ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती मनायी गई। सर्वप्रथम विद्यालय के सचिव गोपाल यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत निदेशक अनिमेष कुमार यादव, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार यादव, विद्यालय के प्राचार्य माहे आलम अंसारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

अवसर पर प्राचार्य श्री माहे आलम अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार पटेल देश के उन महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं जिन्होंने आजादी पहले भी और आजादी मिलने बाद भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें भारत का लौह पुरुष तथा भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस ( National Unity Day ) के तौर पर मनाया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका अनीता कुमारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न आंदोलनों में उनके योगदान की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर शिक्षक शिव साह, रंजीत कुमार मेहता, ललन कुमार, रंजीत कुमार, सीमा श्रीवास्तव, सरिता गय्यासेन, फूलमुनि मुर्मू, सानिया परवीन, रितु कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। 

By Admin

error: Content is protected !!