जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही राज्य सरकार: अंबा
बड़कागांव: एनटीपीसी प्रभावित सिंदुवारी पंचायत के मध्य विद्यालय में मंगलवार को ” आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया करम राम और संचालन पंसस कृष्णा राम और आशीष पासवान ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अंबा प्रसाद, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, मुखिया करम राम, पंचायत समिति सदस्य निर्मल राम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को मुखिया द्वारा बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर में कुल 196 आवेदन आया जिसमें 110 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं 86 आवेदन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए अग्रेसित किया गया।
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोगों तक योजनाओं का जानकारी एवं लाभुकों के बीच वितरण की जा रही है। अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुंचकर अपना लाभ ले रहे हैं। शिविर के माध्यम से पंचायत में ही पहुंचकर सरकार की योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज, बीपीओ हीरो महतो , अरुण पासवान, प्रखंड समन्वयक आशीष पासवान, प्रधानमंत्री आवास योजना के कोर्डिनेटर विकास कुमार, सुबोध कुमार सिंह, मुकेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।