मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए केंद्रों के चयन को लेकर रामगढ़ डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़: समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी 6 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक चलने वाले माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु केंद्रों के चयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में कुल 13157 विद्यार्थी माध्यमिक की परीक्षा में शामिल होंगे जिसके लिए जिले में कुल 51 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 12784 विद्यार्थी शामिल होंगे जिसके लिए कुल 40 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए चयनित किए जाने वाले केंद्रों पर वर्तमान में मूलभूत सुविधाओं, जलापूर्ति, शौचालय आदि की जानकारी ली वहीं उन्होंने परीक्षा के दौरान मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को संपन्न कराने को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें- भुरकुंडा : बाइक और हाइवा की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

बैठक में विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंबा प्रसाद, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम शर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, विधायक प्रतिनिधियों शिक्षा संघ के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!