रांची उपायुक्त और एसएसपी ने की संयुक्त प्रेसवार्ता
रांची: जेएसएससी (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा 2023 को लेकर शनिवार को रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने समाहरणालय में संयुक्त प्रेसवार्ता की। जिसमें उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को जिले के 135 केंद्रों पर परीक्षा हुई। पहले दिन 60 हजार परीक्षार्थियों में से 21 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कल रविवार को 136 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने आगे कहा कि परीक्षा के प्रपत्र को लेकर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए। गोपनीयता बनाए रखने के लिए पहली पाली की परीक्षा के प्रपत्र के सीलबंद बॉक्स कोडवाले तालों से बंद थे। परीक्षा शुरू होने से पहले नंबर उपलब्ध कराए गए। जबकि अन्य दो पालियों की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सीलबंद बॉक्स और सीलबंद लिफाफे में चाबी के साथ परीक्षा केंद्रों पर भेजे गए।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर 72 कश्ती दंडाधिकारी और सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, परीक्षा पर्यवेक्षक सहित पुरूष और महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई। परीक्षा से आधे घंटे पूर्व प्रश्नपत्र के सीलबंद बॉक्स खोले गए और उपस्थित परीक्षार्थियों को सील बंद पैकेट दिखाकर बांटे गए।
