222 players and 52 coaches from 19 sports were honored222 players and 52 coaches from 19 sports were honored

हमारी सरकार को है प्रतिभावान खिलाड़ी और प्रशिक्षक के भविष्य की चिंता  : हेमंत सोरेन 

राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक में खेलनेवाले झारखंड के खिलाड़ी और प्रशिक्षक को समारोह में किया गया सम्मानित

रांंची: खेलगांव स्थित हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक  सम्मान राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और ओलंपिक खेलों में भाग लेनेवाले झारखंड के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह में 19 खेलों के 222 खिलाड़ियों और 52 प्रशिक्षको के बीच लगभग 5 करोड़ की सम्मान राशि का वितरण किया गया। 

222 players and 52 coaches from 19 sports were honored

अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार इस परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रही है कि आने वाले दिनों में देश का कोई भी खेल बिना झारखंड के खिलाड़ियों के पूरा न हो। हर खेल में हमारे झारखंड के युवा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में देश और राज्य का नाम रोशन करें। 

खिलाड़ी और प्रशिक्षक आगे बढ़ें, सरकार करेगी सहयोग

उन्होंने उपस्थित सभी खिलाड़ियों से अपील किया कि आप चिंता न करें, आप खेल की दिशा में आगे बढ़े। आपके भविष्य की चिन्ता हमारी सरकार करेगी। आपका जीवन कैसे सुरक्षित हो, इसकी पूरी गारंटी के साथ आपको आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं उनके प्रशिक्षकों को भी आगे बढ़ाने का कार्य राज्य सरकार करेगी।

पंचायत स्तर पर “सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब” की होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल संस्कृति को और मजबूत करने के लिए “सिदो-कान्हो युवा खेल क्लब” शुरू किया जा रहा है। प्रत्येक क्लब को प्रतिवर्ष 25,000/- (पच्चीस हजार रुपए) की अनुदान राशि दी जाएगी। 

27 अक्टूबर से 05 नवंबर तक झारखंड करेगा “एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी-2023” की मेजबानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए देश के अंदर बेहतर कोचिंग दिलाने का कार्य राज्य सरकार करेगी। देश में पहली बार हॉकी इण्डिया एवं राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी – 2023″ का आयोजन 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 के बीच किया जा रहा है। इसमें एशिया के 06 देशों की टीमें भाग लेंगी। झारखण्ड की बेटियाँ भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। यह पहला मौका है जब इतने बड़े प्रतियोगिता का आयोजन झारखण्ड में किया जा रहा है

इसे भी पढे़ं– लातेहार में पतरातू विद्युत उत्पादन निगम का 9वां स्थापना दिवस मना

खिलाड़ी और प्रशिक्षक सम्मान समारोह में ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर पर्यटन, कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, राज्य सभा सांसद महुआ माजी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, विभागीय सचिव मनोज कुमार, नगर आयुक्त अमित कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव सहित कई पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी, सम्मानित हुए खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!