धनबाद : संत थॉमस उच्च विद्यालय तोपचांची धनबाद में 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन रवि फ्रांसिस ने विद्यालय के 25 वर्ष के उपलब्धियां बताते हुए कहा कि विद्यालय 1997 में दस बच्चों के साथ एक कमरें से शुरू हुआ था। आज 25 वर्षों में करीब 1200 बच्चें विद्यालय में पढ़ रहे हैं और धनबाद में विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है।
प्रिन्सिपल आतिश बैन ने कहा कि विद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अन्य गतिविधियों के माध्यम से आगें बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
मौके पर मुख्य रूप से त्रिपुरारी सिंह, विक्टर घोष, रिंकी बोस, अन्नपूर्णा लोध, जुनैद अख्तर, जुबैर आलम, मंसूर हक, इमरान खान, मिलाम सिन्हा, रीता गोराई, रश्मि शर्मा, दिपक महतो, नीलम कुमारी, रजिया खातून, प्रदीप श्रीवास्तव, दीपशिखा विश्वकर्मा, रोजना कुजूर, सुषमा जॉन सहित कई लोग मौजूद थे।