> भावुक हुए जनप्रतिनिधि, बेहतर सेवाकाल के लिए जताया आभार
रामगढ़ : पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक की सेवानिवृत्ति पर प्रखंड कार्यालय परिसर में समारोहपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में शामिल लोगों ने बीडीओ और उनकी पत्नी को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही बुके देकर उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।
जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ देवदत्त पाठक के पतरातू प्रखंड में सेवाकाल को विकास के दृष्टिकोण से काफी बेहतर बताया। कहा गया कि विकास कार्यों को लेकर बीडीओ के प्रयास और उनकी तत्परता यहां लोग हमेशा याद रखेंगे। बीडीओ देवदत्त पाठक के नेतृत्व कोरोना संक्रमण काल में जांच और वैक्सीनेशन की दिशा में सजगता से काम हुआ। उनके मार्गदर्शन में कम समयावधि में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सका। स्वच्छता को लेकर भी उनके प्रयास धरातल पर दिख रहे हैं। समारोह में डीडीसी रामगढ़ नागेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी पतरातू शिवशंकर पांडेय, जिला कई जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, सांसद-विधायक प्रतिनिधि सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं मुखिया संघ पतरातू के द्वारा शॉल और सूटकेस के साथ बुके देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।