28th biennial session of CCL Colliery Employees Union concluded

सीसीएल कमेटी का हुआ पुनर्गठन

अध्यक्ष निर्गुण महतो और महामंत्री बने शशिभूषण सिंह

 

रामगढ़: सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ का 28वां द्विवार्षिक सम्मेलन सोमवार को रिवर साइड, भुरकुंडा स्थित आफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मनोज रजक और संचालन राजीव रंजन ने किया। अधिवेशन में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के मंत्री अशोक मिश्रा, सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री धर्मदास शुक्ला, महामंत्री ब्रजेश कुमार, कोयला क्षेत्र प्रभारी रामविनय त्रिपाठी मंचासीन रहे। वहीं अधिवेशन में हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल भी उपस्थित हुए। संघ की ओर से अंगवस्त्र और पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

अधिवेशन की शुरुआत ध्वजारोहण और दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत भारत माता, भगवान विश्वकर्मा और भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। अधिवेशन के प्रथम सत्र में भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला ने भामस के स्थापना की आवश्यकता और कार्य की विस्तार से जानकारी दी। दूसरे सत्र में महामंत्री ब्रजेश कुमार ने प्रतिवेदन और वित्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने कि आव्हान करते हुए राष्ट्र हित, उद्योग हित और मजदूर हित में निरंतर प्रयास करने की बात कही। अधिवेशन में सीसीएल के प्रक्षेत्र बरका-सयाल, कथारा, बीएनके, अरगड्डा, कुजू, गिरिडीह, हेडक्वाटर, राजधनवार, धोरी, मगध अम्रपाली सहित कई परियोजना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

28th biennial session of CCL Colliery Employees Union concluded

द्विवार्षिक अधिवेशन में सीसीएल कमेटी की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष निर्गुण महतो, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष अनीता कुमारी, विशाल कुमार, जयप्रकाश झा, सुभाशीष चटर्जी, महामंत्री शशिभूषण सिंह, संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र प्रसाद, मंत्री माया मेहता, मुकेश कुमार, शंभू सिंह, कुलदीप, कोषाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल, कार्यालय मंत्री विनय कुमार गुप्ता सहित कार्यसमिति सदस्यों में प्रमोद कुमार सिंह, संजय सिंह, रविंद्र मिश्रा, प्रदीप धर, और विनय कुमार पाठक मनोनीत किए गए।

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में भाजपा ने किया अभिनंदन सह संकल्प सभा का आयोजन

अधिवेशन में सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह सहित प्रक्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मौके पर  देवेंद्र शर्मा, शशिभूषण सिंह, शंभू सिंह, बृजकिशोर पासवान, राधेश्याम अग्रवाल, केपी शर्मा, हरिनाथ महतो, श्रीकांत गुप्ता, प्रदीप रजवार, संतोष पांडेय, सुभाष ओझा, सुधीर कुमार सिंह, प्रहलाद, कन्हैया यादव, अनिल कुमार पासवान सहित कई शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!