रांंची: तमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुंगीरडीह में सशस्त्र सीमा बल 26वीं वाहिनी और दर्पण सेवा संस्था बुंडू के संयुक्त तत्वधान में चल रहे तीस दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स का समापन शनिवार को हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ई समवाय डूंगीरडीह में डिप्टी कमाण्डेंट विजयेन्द्र कुमार उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि ई समवाय डूंगीरडीह में डिप्टी कमाण्डेंट विजयेन्द्र कुमार ने कहा कि जहां पर कभी बन्दुक की गोलियां चलती थी, आज वहां कंप्यूटर पर उंगलियां चलने लगी हैं। ये अत्यंत सुखद क्षण है।
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा भिन्न-भिन्न तरह के प्रशिक्षण समाज के वंचित लोगों के लिए किया जाता है, ताकि उन्हें भी सामाजिक मान सम्मान मिल सके। ऐसे प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके ताकि गलत दिशा में युवा पीढ़ी न जाए। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर दर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार, परमानन्द उराँव, लुंगटु उच्च विद्यालय के प्राचार्य, प्रशिक्षक गुरुचरण महतो एवं कंपनी के जवान मौजूद थे।

