रांची: गुमला पुलिस को मिली  गुप्त सूचना पर एसएसटी दल ने यात्री बस से तकरीबन 506 ग्राम अफीम बरामद किया है। मामले में बस को दो चालक और एक खलासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुमला एसपी को गुप्त चुनाव मिली की छत्तीसगढ़ से गुमला आती शिवनाथ बस (CG 14MT 7799) से अफीम ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर मंझगांव चेकपोस्ट पर पुलिस की एसएसटी टीम ने बस रोक कर तलाशी ली। इस क्रम में ड्राइवर के सीट के पीछे की डिक्की से एक प्लास्टिक में पैक अफीम बरामद किया गया। वजन करने पर 506 ग्राम अफीम पाया गया।

पुलिस ने मामले में चालक रमेश राम (34 वर्ष) जिला जसपुर, उप चालक शत्रुघ्न केशरवानी (36 वर्ष) जिला रायपुर (दोनों छत्तीसगढ़ निवासी) और खलासी इंद्रजीत सिंह (27 वर्ष) जिला सिमडेगा (झारखंड) निवासी को गिरफ्तार कर लिया।

 

By Admin

error: Content is protected !!