रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के कुरसे में बुधवार की रात एक युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। मृतक की पहचान कर अनिल राम उर्फ छोटू राम (36 वर्ष) पिता विजय राम, भुरकुंडा निवासी के रूप में हुई। वह भुरकुंडा पानी टंकी कॉलोनी का रहनेवाला था।
मिली जानकारी के अनुसार अनिल राम बुधवार की रात तनाव में घर से निकला और वापस नहीं लौटा। खोजबीन के क्रम में देर रात कुरसे गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर उसका शव पाया गया। मामले की सूचना पर पहुंची भदानीनगर पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। इधर, पुलिस ने गुरुवार की सुबह यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ साफ हो सकेगा, छानबीन चल रही है।
बताया जाता है कि अनिल राम और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। जिसपर कोर्ट द्वारा पत्नी के भरण-पोषण को लेकर लगभग पांच लाख रुपए तय किया गया है। जिसकी पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपए की रकम ड्राफ्ट के माध्यम से शुक्रवार को जमा किया जाना था। मृतक के परिचितों के अनुसार वर्ष 2012 में अनिल का विवाह हुआ था। तलाक के मामले को लेकर वह काफी समय से तनाव में था।