रामगढ़: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत परीक्षा के पहले दिन की समाप्ति पर शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता की।  जिसमें  उन्होंने जानकारी दी कि जिले के 35 केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा पूरी कर ली गई है। पहले दिन 10452 अभ्यर्थियों में 5600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं 4852 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।5600 candidates took the exam in Ramgarh on the first day of JSSC CGL exam.

मौके पर उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि कदाचार मुक्त एवं पूरीपारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने को लेकर जिले के 35 केन्द्रों में 35 ऑब्जर्वर, 35 स्थिर दंडाधिकारी, 17 गश्ती दंडाधिकारी, 6 फ्लाइंग स्क्वाड कुल 58 पुलिस पदाधिकारी, 90 सशस्त्र बल एवं 70 लाठीबल के जवान लगाए गए हैं। सभी परीक्षा के केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाए गए हैं।

जेएसएससी परीक्षा 2023 के तहत 22 सितंबर 2024 को तीन पालियों, प्रथम पाली 8:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। प्रेस वार्ता के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!