लातेहार: एनटीपीसी लिमिटेड तथा झारखंड सरकार के संयुक्त उद्यम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर लातेहार सर्किट हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त हिमांशु मोहन , वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार , उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, पतरातू विद्युत ऊर्जा निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अवसर पर सहायक कंपनी बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा प्रारंभिक सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चंदवा प्रखंड कार्यालय, जिला लातेहार में ग्राम वासियों को कंबल वितरण किया गया तथा ग्राम चेतर पंचायत भवन में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 165 से अधिक स्थानीय निवासियों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में राजीव रंजन अपर महाप्रबंधक/प्रभारी खनन, एम चंद्र सेगर अपर महाप्रबंधक खनन, आरबी सिंह अपर महाप्रबंधक सिविल, अमरेश राहुल उपमहा प्रबंधक खनन, जिवनेंदु महोपात्रा उपमहा प्रबंधक खनन, सिद्धार्थ शेखर उपमहा प्रबंधक खनन, विनेश कुमार वरिष्ठ प्रबंधक खनन, सुबोध जान पूर्ति वरिष्ठ प्रबंधक खनन, प्रवीण कुमार वरिष्ठ प्रबंधक खनन सहित PVUN के अन्य कार्यपालक खनन आदि उपस्थित थे।