रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल के ए’ला एंगलाइज स्कूल में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य और शिक्षक-शिक्षिका सहित कई अन्य शामिल रहे। समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि होली पर्व प्रेम, भाईचारगी और आपसी सौहार्द का प्रतीक है। सभी को मिलजुलकर इस पर्व का आनंद उठाना चाहिए। समारोह में सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
समारोह में ढोलक की थाप और झाल की झनकार पर होली के पारंपरिक गीत गए। वहीं हास्य-व्यंग्य की कविताएं और नाटक भी प्रस्तुत किए गए। समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षकों को मिठाई और उपहार भेंट किए गए।
अवसर पर शिक्षक इस समारोह में केजी की प्राचार्या अंजू पटेल, धर्मेश सोनी, जय किशोर प्रसाद महतो, वैभव कुमार, कंचन सोनी, राजन कुमार, अजीत शर्मा, सूरज देव सिंह, कुमार विश्वकसेन, अनुराग मद्धेशिया, मिथलेश बेदिया, सुजय कुमार, सीमा हेंब्रम, रूचि सिंह ,प्रिया कुमारी, काजल बनर्जी, सोनी कुमारी, चंचला कुमारी, नीतू सिंह, बबीता सिंह, शबाना खातून, ललिता कुमारी, गीता प्रसाद, सरिता कुमारी, प्रियंका पटेल, वर्षा टेटे, ट्विंकल पॉल, शबनम खातून, सपना मिंज, शीला देवी और पूजा कुमारी मौजूद थे।