दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा परियोजना के रिवर साइड स्थित रीजनल वर्कशॉप में बुधवार को भीषण आग लग गई।  जिससे वर्कशॉप में अरसे में पड़े कई पुराने और बेकार वाहन आग की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची सीसीएल की दमकल टीम ने लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कई कर्मी मौजूद रहे। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तकरीबन 01:30 बजे कर्मियों ने वर्कशॉप के पश्चिमी हिस्से से धुआं उठते देखा। देखते-देखते आग भड़क उठी और तेजी से फैलने लगी। परिसर में बेकार पड़े कई पुराने वाहन आग की चपेट में आ गये। जिससे वाहनों को काफी क्षति पहुंची है। अगलगी की सूचना पर पहुंची सीसीएल की दमकल टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने से हुए नुकसान के संबंध में आधिकारिक रूप से  कुछ भी साफ नहीं हो सका है। वहीं आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो काफी नुकसान हो सकता था। बताया जाता है कि वर्कशॉप के एक हिस्से में चहारदीवारी काफी समय से टूटी हुई है। जिससे अन्य लोग भी परिसर में प्रवेश कर जाते हैं। आसपास के लोग चूल्हे का राख भी परिसर में ही फेंक जाते हैं। 

By Admin

error: Content is protected !!