दीपमाला से जगमगा उठा शहीद स्मारक
शहीदों को किया याद, लगे भारत माता के जयकारे
स्थानीय कलाकारों के देशभक्ति गीतों पर झूमे लोग

हजारीबाग: दीपावली के पूर्व बुधवार की शाम स्थानीय परिसदन के निकट  शहीद स्मारक स्थल में लगातर सातवें वर्ष  हर्षोल्लास के साथ “आपका एक दिया शहीदों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम ढलने के साथ ही 3001 दीयों कि दीपमालाओं से स्मारक को रौशन कर शहीदों को याद किया गया। 

'Aapka Ek Diya Shaheedon Ke Naam' program organized in Hazaribagh

अवसर पर विशेष रुप से शहीद सुभाष बारला की मां पूनम बारला और शहीद संदीप पाल के भाई मनीष पॉल सहित जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन कुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़ सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों ने शहीद स्मारक पर घी के दीये जलाए। इस दौरान शहीद सुभाष बारला की मां पूनम बारला ने कहा कि जवान देश के लिए शहीद होता है और जब उनके याद में ऐसा कार्यक्रम आयोजित हो तो दिल प्रफुल्लित हो जाता है। उन्होंने खुद को शहीद की मां बताते हुए इसे गौरव की बात कही।

हजारीबाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बही राष्ट्रप्रेम की बयार

कार्यक्रम में हजारीबाग का प्रसिद्ध आरंभ बैंड एंड अभिजीत साउंड एंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो से जुड़े कालाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। बैंड के बाल कलाकार मयंक कुमार, बांसुरी वादक शुभी, अभिजीत कुमार सानू ने “संदेशे आते हैं”…”एक साथी ओर भी था”…”मेरा मुल्क मेरा देश”…”तेरी मिट्टी में मिल जावां”… जैसे देशभक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बतौर उद्घोषक प्रह्लाद सिंह, अनीता और जितेंद्र सिन्हा ने अपने शायराना अंदाज से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिन्द के नारों से परिसर गूंजायमान रहा।

कार्यक्रम के आयोजकों में विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि शंकर चंद्र पाठक, युवा पत्रकार रवि कुमार और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी शामिल हैं।

मौके पर भैया अभिमन्यु प्रसाद, पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव, विधायक पुत्र करण जायसवाल, शिवलाल महतो, जीप सदस्य जीतन राम, चंद्र प्रकाश जैन, हर्ष अजमेरा, रवि कुमार, इंजिनियर अमन कुमार, बप्पी करण, अजय दास, कृष्णा साव, प्रकाश मेहता, आनन्द शाही, हिटलर शाही, सी. डी. सिंह,  अध्यक्ष अर्जुन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, आरएसएस प्रतिनिधि एम. के. शर्मा, प्रोफेसर डा. राज कुमार चौबे, सतेन्द्र सिंह, मनोज गिरी, सत्यभामा, मनोरमा राणा, कंचन शर्मा, ज्योत्सना देवी, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, शिवपाल यादव, जदयू नेता राकेश गुप्ता, मनोज गोयल, मनोज सिन्हा, पीसी सर, अरविंद ओझा, विनय कुमार, अशोक कुमार, राजकरण पांडेय, सुनील कुमार, अनीश कुमार, सागर कुमार, शैलेश चंद्रवंशी, पंकज कुमार, मुक्ति धाम सेवा संस्थान के संस्थापक निरज कुमार, पूजा कुमारी, बबलू यादव, अबोध राम, जीवन मेहता, कविंद्र यादव, बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह सहित शहर और आसपास के हजारों गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!