शिविर में आए 809 मामले, 505 का हुआ निष्पादन
बड़कागांव: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को बड़कागांव प्रखंड के पश्चिमी पंचायत से की गयी। शिविर का आयोजन थाना रोड स्थित पंचायत भवन परिसर में पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रमुख फुलवा देवी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तबस्सुम, जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, उप प्रमुख बचनदेव कुमार, पंचायत समिति सदस्य उर्मिला कुमारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में कुल 809 मामले आए जिसमें 505 मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष 304 मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया। शिविर में अबुआ आवास योजना लेने वाले आवेदकों की भीड़ सबसे ज्यादा देखी गई। वहीं कई समस्याओं को शिविर में ही निपटारा किया गया। राज्य सरकार के द्वारा संचालित कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया।
अवसर पर जय माता दी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर प्रेमलता व प्रबंधक रोशन ठाकुर के माध्यम से मुखिया रंजीत कुमार के हाथों पांच लोगों को गैस चूल्हा एवं सिलेंडर दिया गया। वहीं 39 बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए साढ़े 4 हजार रुपए,
जेएसएलपीएस के द्वारा 66 लाख एवं 13 लाख रुपया राशि दो महिला समूहों को दिया गया। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 17 लोगों को योजना के लाभ दिया गया, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 6 लोगों को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया।
शिविर में आठ जन्म प्रमाण पत्र एवं चार लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र चार लोगों निर्गत किया गया। चिकित्सा अनुदान योजना के तहत 12 लोगों को सहायता के रूप में 56000 उपलब्ध कराया गया। शिविर का संचालन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज एवं प्रखंड कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक अनुज कुमार, मनीष कुमार पाठक, उप मुखिया सत्यदेव कुमार, बाल विकास परियोजना से पूजा राय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद, भास्कर राज, समन्वयक आशीष पासवान, अरुण पासवान, पंकज कुमार, दीपक कुमार, बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन रामचंद्र सोरेन, अजय कुमार, बुद्धिनाथ साव, श्याम कृष्ण देव, अनंत कुमार, डॉ पूजा कुमारी, डॉ सर्वोत्तम भास्कर, तरुण कुमार शर्मा, दीपक कुमार, प्रणव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।