खूंटी: थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ में बीते 25 नवंबर को अज्ञात महिला की पत्थर से कूचकर की गई हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। महिला की शिनाख्त अड़की थाना क्षेत्र के घुघरुपीड़ी निवासी हन्ना नाग (30 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए हत्या के आरोपी दीपक प्रधान (35 वर्ष) निवासी डुंडीडीह,थाना खूंटी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर जब्त किया है। वहीं हत्या के दौरान डरकर भागी मृतका की बेटी की बरामदगी भी की गई है।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है। पुलिस ने अग्रेतर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अनुसंधान टीम में एडीपीओ खूंटी अमित कुमार, खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, खूंटी एससी-एसटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार सदलबल शामिल रहे।