धनबाद: भुली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला, दास टोला स्थित पंपु तालाब से बीते 31 अगस्त को अज्ञात महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया गया था। मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने महिला का धड़ बरामद किया है।

पुलिस द्वारा गई जानकारी के अनुसार हत्या के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति व्हाट्सएप पर महिला के कटे हुए सिर की तस्वीर वायरल कर रहा है। पुलिस ने मोबाइल उपयोगकर्ता इरफान अंसारी उर्फ कालु (41वर्ष) को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। गिरफ्तार इरफान की निशानदेही पर पांडरपाला, दास टोला स्थिति पंपु तालाब के दूसरे छोर पर स्थित हौदा से बरामद किया गया।

हत्या के संबध में पूछे जाने पर इरफान ने पुलिस को बताया कि दास टोला की एक महिला से वह एक तरफा प्यार करता था। इसकी भनक लगने पर महिला के भाई से उसका विवाद शुरू हो गया। महिला के भाई को फंसाने के मकसद से वह एक महिला को धनबाद स्टेशन के पास से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। फिर उसकी हत्या कर कटे सर को प्रेमिका के भाई के घर के बाहर रख  फोटो खींचकर उसे वायरल किया। सिर उसने सिर को दास टोला स्थित पम्पु तालाब के पास फेंक दिया और धड़ को पम्पु तालाब के दुसरे छोर में हौदा के पास झाड़ी में छुपा दिया।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से  सैमसंग कम्पनी का मोबाईल एवं सिम और एक महिला का आधार कार्ड बरामद किया है। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक धनबाद, भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार सदलबल शामिल थे। 

 

By Admin

error: Content is protected !!