आसमान पर छाया सूर्य किरण टीम का जलवा, टिकी रही हजारों निगाहें
रांची: नामकुम के खोजाटोली आर्मी मैदान भारतीय वायुसेना के दो दिवसीय एयर शो का शानदार आगाज़ हुआ। पहले दिन भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने एयरक्राफ्ट से एक से बढ़कर एक स्टंट पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हजारों की संख्या में लोगों ने एयर शो के रोमांच का सुखद अनुभव किया।
रांची में पहली बार आसमान में लहराता दिखा तिरंगा
एयर शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम आसमान में मनोहर एवं हैरतअंगेज कारनामे से सब को हैरत में डाला। रांची के आसमान में विमान द्वारा तिरंगे को लहराया। भारतीय वायु सेवा के ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़ान भरते नजर आए। अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाया इसके अलावा विमान उल्टी उड़ान भरते भी नजर आए। टीम के पायलट, भारतीय वायु सेवा के बेहतरीन फाइटर पायलट हैं। टीम ने 6 महीने कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की है ।
सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने दिखाया बेहतरीन आसमानी करतब
सूर्य किरण की टीम ने आसमान में बेहतरीन करतब दिखाए। सूर्य किरण की टीम द्वारा कुशलता और अनुशासन के जरिए बेहतरीन हवाई करतब से दर्शकों का मन मोह लिया। 20 अप्रैल को एयर शो का समापन किया जाएगा।
पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया
भारतीय वायु सेना (IAF) एयर शो (Air Show) कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं एयर चीफ मार्शल, अमर प्रीत सिंह का जिला प्रशासन द्वारा पुष्प गुच्छ और मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकरियों ने हिस्सा लिया।