सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा, होली मिलन समारोह 23 मार्च को पतरातू में
रामगढ़: अखिल भारतीय विश्वकर्मा समन्वय समिति की बैठक सोमवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में लक्खी राणा की अध्यक्षता और प्रेम विश्वकर्मा के संचालन में हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह झारखंड नव फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोरी राणा और विशिष्ट अतिथि चमन लाल सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

भगवान विश्वकर्मा भगवान के जयकारे के साथ बैठक की शुरुआत हुई। वहीं माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। समाज को मजबूती करने और ज्वलंत समस्याओं को लेकर पर वक्ताओं ने विचार रखे। वहीं पतरातू में आगामी 23 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लेते हुए तैयारियों को लेकर रायशुमारी की गई।
बैठक के दौरान मुख्य अतिथि किशोरी राणा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों का देश की उन्नति में अहम योगदान है। समाज के लोग परिश्रम करते हुए हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। समाज की मजबूती के लिए संगठित होने और संगठनात्मक रूप महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है। कहा कि समाज की जटिल समस्याओं को एकजुटता और परस्पर सहयोग से ही दूर किया जा सकता है।
बैठक में एसएन विश्वकर्मा, यदुनाथ, संजय शर्मा, उपेंद्र शर्मा , ललन शर्मा, गोपाल शर्मा गणेश राणा, बबलू विश्वकर्मा, शेखर वर्मा, उपेंद्र शर्मा, रघुनाथ शर्मा, भीम विश्वकर्मा, शंकर मिस्त्री, करू मिस्त्री, नवीन विश्वकर्मा, अशोक कुमार , चितरंजन विश्वकर्मा , नेपाल विश्वकर्मा, अनुज शर्मा, त्रिवेणी राणा, रामप्रसाद शर्मा , राजाराम ठाकुर, हरि नारायण, सुनील कुमार, संजय कुमार , भोला, अजीत प्रजापति, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
