रामगढ़: माह-ए-रमजान के आखिरी जुम्मा को मस्जिदों में अलविदा जुम्मे नमाज अदा की गई। भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण इलाके की मस्जिदों और ईदगाहों में मुसलमानों ने अकीदत के साथ नमाज अदा कर अमन-चैन और वतन की सलामती की दुआ मांगी। मौके पर कोयलांचल के गुलशन-ए-रज़ा मस्जिद, सौंदा डी, सयाल, रिवर साइड सहित ग्रामीण क्षेत्र महुआ टोला, चैनगड्डा चिकोर, पाली और आसपास के तमाम ईदगाह में आखरी जुम्मे की अलविदा की गई।

अलविदा जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए हर उम्र के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग, युवा और बच्चे मस्जिद पहुंचे और अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की। वहीं नमाज से पहले खुतबा सुना गया। इसके साथ ही एक महीने के रोजे की फजीलत बताई गई। मौलानाओं ने तकरीर करते हुए कहा कि हम सभी अल्लाह के शुक्रगुजार हैं, जो उसने हमें रोजे रखने की हिम्मत अदा की।

मौके पर कोयलांचल के गुलशन-ए-रज़ा मस्जिद, सौंदा डी, सयाल, रिवर साइड सहित ग्रामीण क्षेत्र के महुआ टोला, चैनगड्डा चिकोर, पाली और आसपास के तमाम ईदगाह में आखरी जुम्मे की अलविदा की गई 

By Admin

error: Content is protected !!