रामगढ़: भुरकुंडा ओपी में शुक्रवार को आगामी रामनवमी, ईद और सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया ने की। बैठक में पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी और इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से पर्व के शांतिपूर्ण माहौल और सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सुझाव मांगे। साथ ही पर्व के दौरान आम लोगों की सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। 

पुलिस गश्ति होगी तेज, अतिरिक्त पुलिस बल की रहेगी तैनाती: अंचलाधिकारी

अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया ने कहा कि सभी लाइसेंसधारी रामनवमी अखाड़े की सूची पुलिस को उपलब्ध कराएं और रामनवमी की शोभायात्रा निर्धारित समय पर निकालें। साथ ही ईद पर नमाज अदा की जानेवाली जगहों की सूची भी उपलब्ध कराएं। पर्व के दौरान भी प्रकार के आयोजन से संबंधित जानकारी जरुर दें। पर्व के दौरान पुलिस की गश्ती तेज रहेगी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। क्षेत्र के लोग शांत और सुरक्षित माहौल में मिलजुलकर सभी पर्व मनाएं। 

शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं पर्व, भड़काऊ गीत और भाषण पर रहेगा प्रतिबंध : एसडीपीओ

बैठक में एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने कहा कि पर्व-त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश देते हैं। सभी से आग्रह है कि शांतिपूर्ण माहौल में सभी त्योहार मनाएं और पुलिस का सहयोग करें।  पुलिस-प्रशासन सभी के सहयोग और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए हर समय तत्पर है। किसी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को अविलंब दें। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें। कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार के आपत्तिजनक गीत, भड़काऊ भाषण और असामाजिक हरकत पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।

बैठक में ये रहे उपस्थित 

मौके पर एस.आई.अविनाश कुमार, जिप सदस्य जय राम बेदिया, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मुखिया उपेंद्र शर्मा, अजय पासवान, अभय सिंह, डब्लू पांडेय, चमन लाल, टिकेश्वर महतो, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, योगेश दांगी, मुस्तकिम, प्रदीप मांझी, संजय यादव, संजय मिश्रा, आजाद भुइंया, राजगिरी चौधरी, दशरथ सिंह, श्रीनाथ करमाली, डब्लू सिंह, जीबु सिंह सैनी, मुकेश राउत , मो. इकबाल खान, दर्शन गंझु, राज करमाली, संतोष उरांव उपेंद्र सिंह,अखिलेश टोप्पो, नईम खान सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!