रामगढ़ : रविवार को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भवन में 29 वें वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी और विशिष्ठ अतिथि फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज झारखंड के चेयरमैन धीरज तनेजा शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। अतिथियों का स्वागत बुके, शॉल और मोमेंटों देकर किया गया।

कार्यक्रम में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यसमिति ने बीते एक वर्ष में हुए क्रिया कलापों का ब्योरा साझा किया।अवसर पर अतिथि को स्मार पत्र देकर व्यवसायियों की समस्याओं और रामगढ़ के विकास से संबंधित मांग रखते हुए सार्थक कदम उठाने की मांग की गई। स्मार पत्र में बालू की समस्या दूर कराने, शहर में जल निकासी और सीवरेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था कराने, रांची-नई दिल्ली वाया रामगढ़ रूट पर ट्रेन का परिचालन कराने, अंग्रेजों के समय से चले आ रहे बिल्डिंग बाइलॉज में संशोधन कराने सहित कई मांगें रखी गई। जिसपर अतिथियों ने हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने की। आम सभा में अमरेश गणक, दिनेश पोद्दार, भूपेंद्र सिंह, गोपाल शर्मा, प्रदीप सिंह,  इंदरपाल सिंह सैनी, बालकृष्ण जालान, मनजी सिंह, विनय सिंह, विष्णु पोद्दार, सुबोध पांडेय, सीपी संतन बलजीत सिंह बेदी, सहित चेंबर के कई सदसय शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!