बारियातू (लातेहार) : बारियातू प्रखंड अंतर्गत गोनिया पंचायत के नावाडीह(सोनडूबी ) मे बज्रापत से मौत हुए युवक के परिजनों से मिलकर खरवार भोगता समाज विकास संघ पंचायत अध्यक्ष ने निजी कोष से अनाज उपलब्ध कराया l खरवार भोगता समाज विकास संघ के पंचायत अध्यक्ष बिनोद गँझू ने बताया की 21 जून को सेठू गँझू के 12 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार गंझू की वज्रपात से से मौत हो गई. जहां मृतक के पिता सेठु गँझू माता सारो देवी सहित घर के अन्य परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाते हुए आर्थिक स्थित को देखते हुए अपने निजी कोष से 50 किलो चावल व्यवस्था कराया गया. वहीं उपस्थित आसपास के ग्रामीण महिला पुरुषों को बताया कि बारिश व वज्रपात के समय किसी भी तरह पेड़ के निचे शरण नहीं लें किसी सुरक्षित स्थान पर ही बचने का प्रयास करें. मौके पर गणेश गंझू, सकेंदर गंझू, जागेश्वर गंझू, जीतू गँझू, मुनिया देवी, सरिता देवी, बिगनी देवी सहित अन्य खरवार भोगता समाज विकास संघ के महिला पुरुष मौजूद थे.

By Admin

error: Content is protected !!