स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दिया गया है इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण
कोडरमा : जिला प्रशासन कोडरमा और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से राजा तालाब स्थित भारत माता मंडप सभागार में आज नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, माननीय विधायक डॉ. नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा सयुंक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान माननीय अतिथियों द्वारा इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी पानेवाले कुल 24 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। सभी 24 अभ्यर्थियों को DHOOT Transmission Pvt.Ltd में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है।