पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन
-
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच पुरस्कार का हुआ वितरण
बड़कागांव: एकता क्लब भुरकुण्डवा द्वारा न्यू बरटोला फुटबॉल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेन्ट का मंगलवार को समापन हुआ। अंतिम दिन पहला सेमीफाइनल मैच में जेएमसी हरका पत्थर बनाम असवा एफसी के बीच मंगलवार को खेला गया। जिसमें असवा एफसी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जेएमसी हरका पत्थर को 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया।
दूसरी सेमीफाइनल मैच कडरू डूबा एफसी बनाम एससी तिलैया के बीच खेला गया। जिसमें एससी तिलैया ने कडरू डूबा एफसी को 2-1 से पराजित कर फाइनल मुकाबला के लिए जगह बना लिया।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
सोना दिशोम प्रोडक्शन के निर्माता द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय प्राइज मनी फुटबॉल टुर्नामेंट के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच में पुरस्कार दिया गया। सेमीफाइनल मैच के विजयी टीम तिलैया एफसी के खिलाड़ी जीतू महतो को
वार्ड सदस्य रीना देवी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में विजेता रही एसएससी तिलैया के खिलाड़ी सिकेन्द्र कुमार को पोटंगा पंचायत समिति सदस्य बभनी देवी ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा।
अंतिम मैच में असवा ने तिलैया को हराया
वहीं फाइनल मैच असवा एफसी बनाम एससी तिलैया के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिस कारण निर्धारित समय में दोनों ही टीमों ने एक भी गोल नहीं कर पायी। फाइनल मैच में जीत हार का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा किया गया। जिसमें असवा एफसी ने एसएससी तिलैया को 5-3 से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया।
उद्घाटन में कई गणमान्य रहे शामिल
इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केन्द्रीय सचिव संजीव बेदिया विशिष्ट अतिथि बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी. शिवादास, पोटंगा पंचायत समिति सदस्य बभनी देवी, सूरज बेसरा, सोनाराम मांझी, संजय करमाली, मुखिया चरका करमाली, मोहन सोरेन, गणेश गंझू, संतोष सिंह, मनोज मुण्डा, बिनोद हेम्ब्रोम, विश्वनाथ मॉंझी, सन्नी सोरेन, जुरा सोरेन, सोधन मांझी, पप्पु मांझी, दिनेश्वर सोरेन,पहन मांझी, साहेबराम बेसरा, गंगाराम मांझी, चमेशलाल सोरेन, महेश गंझू, वार्ड सदस्य अनिता मरांडी, रीना देवी, हिरामुनी देवी, तलमी देवी, चांदमुनी देवी, सरिता देवी, कपुरमुनी देवी, बुधनी देवी उपस्थित थे। अतिथियों ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फुटबॉल पर कीक मारकर एवं गुब्बारा उड़ाकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।
मैच के दौरान गंधौनिया, नीम टोला, रसका टोला, न्यू बरटोला लिटिल ग्रुप ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चियों को सोना दिशोम प्रोडक्शन के निर्माता बिनोद हेम्ब्रोम, आनंद बेसरा एवं अजय बेसरा द्वारा दो-दो हजार नगद राशि एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
फाइनल मैच की विजेता रही असवा एफसी टीम को मुख्य अतिथि संजीव बेदिया, सोनाराम मांझी, संजय करमाली, चरका करमाली द्वारा प्रथम पुरस्कार पचास हजार रुपए नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता टीम एससी तिलैया टीम को तीस हजार रुपए नगद राशि दिया एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जबकि तृतीय पुरस्कार जेएपसी हरका पत्थर टीम एवं चतुर्थ पुरस्कार कडरू डूबा एफसी टीम को दस-दस हजार रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
टूर्नामेंट के सफल बनाने में मुख्य रूप से संरक्षक पोटंगा पंचायत के उप मुखिया रविन्द्र सोरेन, संजय सोरेन, महेश बेसरा, पंकज हेम्ब्रोम, दिनेश टुडू, विजय सोरेन, दिलीप बेसरा, अजय मरांडी, बाजो मांझी, विजय बेसरा, अध्यक्ष सुखराम बेसरा, उपाध्यक्ष विनोद सोरेन, सचिव रमेश हंसदा, कोषाध्यक्ष देवीलाल सोरेन, सक्रिय सदस्य सुरेश टुडू, राजेश हंसदा, सिकंदर सोरेन, नरेश हंसदा, नरेश बेसरा, बहादुर, विजय साहिल, समीर, बल्लू, रवि शेखर, कतिलाल, महेंद्र, प्रदीप, सुनील, अमित, सुमित, राम, मुन्ना, राहुल, पवन, छोटू, अरुण, संजय, रमेश, वर्मा, अमिर, संदीप, किशोर, रितिक, विक्रम, शिवम, राजू, दिलीप, विकास, महालाल, मनोज, चंदन, मुकेश बेसरा, रोहित, संतोष, जिला हेम्ब्रोम, राजू मुर्मू, विष्णु सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़ें-
- जानें कब लगेगा इस वर्ष का दूसरा चंद्र ग्रहण