ATS should not face shortage of fuel in raid operation, DGP ordersATS should not face shortage of fuel in raid operation, DGP orders

रांची: एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) झारखंड में जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है। आतंकवाद, उग्रवाद और संगठित अपराध को लेकर कई जिलों में एटीएस की छापेमारी चल रही है।

एटीएस टीम को अभियान के दौरान ईंधन की कोई कमी नहीं हो, इसके लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं। आईजी प्रोविजन ने इससे संबंधित आदेश सभी जिला के एसएसपी और एसपी को जारी कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि एटीएस के छापेमारी अभियान के दौरान टीम के वाहन में ईंधन की कमी न हो। अभियान से संबंधित जिला के एसएसपी अथवा एसपी ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

By Admin

error: Content is protected !!