हजारीबाग: अंतरराष्ट्रीय बाल विवाह निषेध दिवस के अवसर पर जन सेवा परिषद हज़ारीबाग एवं कैलाश सत्यर्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से केरेडारी प्रखंड के कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोदवे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांडु, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदवे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहरा, उत्क्रमित हाई स्कूल बसरिया में बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी गई।

मौके पर मुख्य रूप से वार्डेन दीपा टोप्पो, कांति देवी, इंजरी देवी, महेश, पूनम देवी, अब्दुल, उमेश प्रजापति, फागु सॉ हाई स्कूल से बिनोद, नंदलाल, विजय, प्रयाग यादव, मोइन, मोहन, मजलूम अंसारी, मिरतुजे राय, दिलीप कुमार, उर्मिला देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी, पूनम देवी, प्रशांत कुमार, दीपक कुमार, रोशनी कुमारी, मुस्कान प्रवीण, प्रमिला कुमारी, प्रतिमा कुमारी, ललन कुमार, मनोज कुमार, चांदनी, प्रवीण, कुसुम कुमारी, बीएसडब्ल्यू मेघनाथ महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

वहीं डाडी प्रखंड अंतर्गत कनकी पंचायत में बाल विवाह निषेध दिवस पर जन सेवा परिषद् एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथिजिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह उपस्थित थे।

मौके पर सर्वेश सिंह ने कहा कि कम उम्र में बच्चों की शादी कर देने से उनके स्वास्थ्य, मानसिक विकास और खुशहाल जीवन पर असर पड़ता है। कम उम्र में शादी करने से पूरे समाज में पिछड़ापन आ जाता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह अपराध है। 21 साल से कम उम्र का लड़का एवं 18 साल से कम उम्र की लड़की की शादी होती है तो उसे दो साल तक की कड़ी कैद या एक लाख रूपये तक का जुर्माना या फिर दोनों सजा भी हो सकती है। कार्यक्रम के पश्चात बाल विवाह मुक्त पंचायत को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर कई नारे लगाएं गए।

मौके पर मुख्य रूप से कनकी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी, उप मुखिया पिंटू साव, वार्ड सदस्य मिही लाला महतो, धनराज प्रसाद यादव, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश साव, राम किशुन राम, नीतू देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!